रायपुर :- छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को वॉयरोलॉजी लैब्स में एन1एच1 वायरस की जांच के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की मौत मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बोले, की प्रदेश स्वाइन फ्लू और मौसमी बीमारियां आती हैं, इस साल भी हजारों की संख्या में केस आए हैं, हमारी हेल्थ की टीम सफलता पूर्वक इसका समाधान किया है, पूरे प्रदेश में अब तक 12 मृत्यु हुई है, जिसके बाद स्वाइन फ्लू को लेकर जांच और इलाज के पर्याप्त व्यवस्था हैं साथ ही उचित इलाज के निर्देश दिये गए हैं, वही स्वास्थ मंत्री ने आयुष्मान कार्ड का बजट बढ़ाने को लेकर कहा की शहीद वीर नारायण सिंह योजना के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज मिल रहा है, 5 लाख रुपए तक के राशि का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कर रहे हैं , हमारी घोषणा पत्र में भी इस बात को करने का तय हुआ है कि 10 लाख तक घोषणा पत्र के आधार पर करना है , हमारी उसको लेकर प्रक्रिया चल रही है और मुख्यमंत्री जी ने इस दिशा में पूरी होमवर्क करने के लिए कहा है