रायपुर :- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर नई जानकारी साझा की हैं। दरअसल अगले 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह 7 से 10 बजे तक जांजगीर-चांपा, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। वही 29 अगस्त से मानसून फिर एक्टिव होगा, जिससे 30 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना हैं। अगर
1 जून से 27 अगस्त तक हुई बारिश की बात की जाये तो प्रदेश 938.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 5% अधिक है।
मौसम विभाग की माने तो बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में भारी वर्षा के आसार है। वहीं 29-30 अगस्त के बाद सिस्टम के सक्रिय होने से तेज बारिश हो सकती हैं।