बीजापुर :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, यहाँ बीजापुर में एक साथ 25 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है . इन नक्सलियों में पांच ऐसे थे जो कई हमलों में शामिल थे और इनके सिर पर सरकार ने 28 लाख रुपये का इनाम रखा था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने कहा कि वो खोखली माओवादी विचारधारा और संगठन नेताओं द्वारा आदिवासियों पर अत्याचार से निराश होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ना चाहते हैं.
इस कामयाबी के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पच्चीस नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है जिनमें से पांच के सिर पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम था. सभी ने बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण किया है. अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की गंगलूर और भैरमगढ़ क्षेत्र समितियों में सक्रिय 25 नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दो महिलाएं, शंबती मडकम (23) और ज्योति पुनेम (27), और महेश तेलम माओवादियों की कंपनी नंबर 2 में सक्रिय थे और उनके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था.