रामकुमार भारद्वाज
फरसगांव :- फरसगांव थाना पुलिस ने एक अर्तराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये दिनांक 25 अगस्त को मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा, जयपुर, उमरकोट, माकड़ी की ओर से फरसगांव होते हुये रायपुर की ओर जा रही एक सफेद बोलेरी पीकप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर फरसगांव रांधना रोड़ में बरकई पुलिया के पहले में नाकेबंदी की गई जो मुखबीर के बताए अनुसार एक सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो बोलेरो पीपक के पीछे डाला में तालपतरी से ढ़का हुआ 03 प्लास्टिक बौरी में 20 पैकेट गांजा मिला जो आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम नबजीत उर्फ नबो सरकार पिता कुमोद सरकार उम्र 26 वर्ष निवासी सिलाटी पोस्ट बेनोरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा के कब्जे से कुल 01 क्विंटल 21 किलो 650 ग्रान गांजा कीमती 12 लाख रूपये एवं एक सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 कीमती 6 लाख रूपये एवं 01 नंग विवों कंपनी का मोबाईल कीमती 5 हजार रूपये कुल जुमला रकम 1805000 (अठारह लाख रूपए पाँच हजार रूपये) जप्त कर एनडीपीएस की थारा 20 बी के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेश साहू, सउनि पितार्थर कठार, आर, क्रमांक 434 कृष्ण कुमार सोनवानी, आरक्षक, क्रमांक 958 अजय मरकाम, आरक्षक क्रमांक 772 संतोष एक्का, आर. 350 रतिराम मण्डावी, आर. 1004 सदेश शोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।