धर्मेंद्र यादव
दंतेवाड़ा। बस्तर में पत्रकारिता करना दोधारी तलवार की तरह है। सच बोलोगे तो मारे जाओगे या फिर फर्जी मामले में फंसाए जाआगे। रेत तस्करों का भांडा भोड़ा तो कोंटा टीआई को नागवार गुजरा। तस्करों और टीआई अजय सोनकर ने मिलकर चार पत्रकारों को एनडीपीएस के मामले में फंसा दिया। पत्रकारों की कार में गांजा रखवा दिया। इस कृत्य को करने के बाद आंध्रा पुलिस से गिरफ्तारी करवा दी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडिया में पत्रकारों के कार के पास कुछ संदेही नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पत्रकारों की मासूमियत छिपी है। संदेही कार का डोर हैंडल खेलते नजर आ रहे है। पुलिस इस वीडियो के माध्यम से सही से पड़ताल करे तो पूरा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बस्तर के पत्रकारों ने इस वीडियो को अपने फेस बुक वॉल बड़ी प्रमुखता से जगह दी है। इस वीडियो को पत्रकार प्रकरण से जुडी बड़ी कड़ी मान रहे हैं। ये तो सिर्फ अभी एक वीडियो है। पत्रकारों के पास पुलिस के लिए कई सुलगते सवाल है। इन सवालो के जबाब अभी पुलिस के आला अधिकारियों को देने है।
बॉक्स..
टीआई की भूमिका संदिग्ध नही तो क्यों हटाया?
बड़ा सवाल है पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई आंध्रा के चिंतूर थाना पुलिस न की है। छग पुलिस टीआई कोंटा को लाईन अटैच करती है और पत्र भी तत्काल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। पुलिस के आला अधिकारियों को भी मालूम था कि चारों पत्रकारों को फंसाने में कोंटा टीआई ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यदि कोंटा टीआई की भूमिका सवालों में नही थी तो उनको लाइन अटैच पत्रकारों की गिरफ्तारी के ठीक 24 घंटे बाद कर दिया गया। वहीं रेत उत्खन पर जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। इन दो कार्रवाईयों ने पूरे सिस्टम को सवालो में खड़ा कर दिया है।
बॉक्स…
पत्रकार बप्पी राय का पोस्ट भी हो रहा है खूब वायरल
गिरफ्तारी के पहले पत्रकार बप्पी राय ने मै बस्तर ग्रुप में एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने क्या लिखा था हू बा हू पढें… टीपी को टैग करते हुए बप्पी ने लिखा छग राज्य के लिए ही परिवहन किया जा सकता है, टीआई का कहना है कैसे रोक सकते हो तो उनको कहना है जेल डाल दो…. हैदराबाद जा रहा है… सीएम तक जाएगी बात गलत फहमी में मत रहिए। इन शब्दों को लिखने के साथ टीपी और रेत लदे ट्रक की फोटो भी पोस्ट की गई थी। इसी पोस्ट के कुछ घंटो बाद पत्रकार बप्पी राय और उनके साथी नाष्ता करने चिंतुर की ओर निकले थे। इसी बीच चिंतुर पुलिस ने कार को रोका और कुछ घंटे बाद मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करना दिखाया गया।
बॉक्स…
टीआई के खिलाफ हुई जांच शुरू,
पत्रकारों ने की थी एसपी से शिकायत
इधर आंध्रा पुलिस ने जैसे ही पत्रकारों को गिरफ्तार किया, दक्षिण बस्तर के पत्रकारों में खासी नाराजगी देखने को मिली। कोंटा टीआई की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पत्रकारों के एक पैनल ने सुकमा एसपी से शिकायत की थी। एसपी सुकमा ने इस आवेदन को संज्ञान में लिया है। उन्होंने एसडीओपी परमेश्चर तिलकवार को जांच करने के लिए पत्र लिखा है। जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात लिखी है। हालांकि इस जांच रिपोर्ट से कितनी सच्चाई सामने आएगी, यह भी देखने की बात होगी।
बॉक्स
वरिष्ठ पत्रकारों के सावालों के जबाब से बच रहे है अधिकारी
बस्तर के तमाम वरिष्ठ पत्रकारो ने फेसबुक और वाट्सअप ग्रुप में कई सुलगते सवाल पोस्ट किए है। इन सवालों के जबाब अधिकारियों के पास नही है या यू कहे अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश महापात्र लिख रहे है कि पत्रकार गाड़ी में गांजा रख कर उल्टा आंध्र की तरफ गया और रेत तस्करों पर कवरेज करता रहा। बेहद हास्यास्पद और शर्मनाक है पुलिस की यह कार्रवाई। खुद पुलिस आत्ममंथन करें और जबाब दे। कोंटा आंध्र सीमा पर पत्रकारों को गांजा के साथ फंसान की साजिश में छग पुलिस की संलिप्तता पर संदेह बढ़ा है।
बॉक्स..
लॉज में सीसीटीवी के फुटज उसी समय के गायब
पुलिस की संलिप्ता पर इस लिए और सवाल खड़े हो रहे है जिस लॉज में बप्पी राय और उनके साथी रुके थे वहां से सीसीटी फुटेज गायब है। जिस हार्ड डिस्क को आंध्र पुलिस को दिया गया है वही करप्ट है। पुलिस एक सीसीटीवी के फुटेज में रात को लॉज में सर्च करते नजर आ रही है। यह वीडियो वायरल है, लेकिन कार में गांजा रखने वालों का वीडियो नही है। कहा जा रहा है हार्ड डिस्क करप्ट हो गई। बड़ा सवाल है और सब कैप्चर हुआ है, लेकिन उस दौरान का वीडियो लॉज प्रबंधन के पास नही है। न ही पुलिस ने इस वीडियो को रिकबर करवाने का प्रयास किया है।