बांग्लादेश :- आरक्षण खत्म कर देने के आदेश को लेकर मचे बवाल प्रदर्शन और हिंसा के बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसने छत्तीसगढ़ में रहने वाले 600 से अधिक परिवारों को परेशान कर दिया है, दरअसल छत्तीसगढ़ के 600 से अधिक लोग बांग्लादेश में फंस गए हैं। वही बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यक व हिन्दुओं पर निशाना साध रहे हैं, साथ ही उनके घर व मंदिरों में तबाही मचा रहे है, छत्तीसगढ़ के ये 600 लोग बांग्लादेश दो वक्त की रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए थे, लेकिन अब वहां इनका 2 मिनट चैन से सांस लेना भी दूभर हो गया है बांग्लादेश में चुनाव के हालात के बीच भारत के 19 हजार लोग भी वहां फंसे हुए हैं। सभी भारतीय काम करने के लिए पड़ोसी मुल्क में गए थे और हिंसा शुरू होने पर वहीं फंस गए। छत्तीसगढ़ के लोग भी हिंसा के बीच बंगालदेश के ढांका में फंसे हैं। बिलासपुर के विनोद शर्मा ( परिवर्तित नाम) भी बांग्लादेश के ढाका में फंसे हुए है। विनोद पिछले 4 साल से ढाका के निजी कंपनी में कार्यरत है और परिवार सहित वहीं रहते हैं। उनकी मां तथा अन्य परिजन बिलासपुर में रहते हैं, वही लगातार हिंसा की खबरों के बीच परिजन चिंता में है।बता दे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिंसा के बीच 440 लोगों की जान चली गई जिसमें 14 पुलिसकर्मी भी है।