रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने कहा है कि 1 अगस्त 2024 से प्रदेश के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में और 12 अगस्त 2024 से समस्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति एवं स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उक्त तिथि के पश्चात ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन स्वमेव निरस्त माना जायेगा।
इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है। इससे छुट्टियों का रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज रहेगा, जिसे कभी भी देखा जा सकता है। इस कदम से शिक्षकों की अनुपस्थिति को नियंत्रित करने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सुचारू बनाने की उम्मीद की जा रही है।