दिल्ली :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत को लेकर आज इंडिया गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एक रैली में हिस्सा लेंगे. यह रैली दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक होगी. जिसमें केजरीवाल की सेहत को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही दिल्ली CM की गिरफ्तारी का भी विरोध किया जाएगा. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्सयभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, TMC, DMK और अन्य पार्टियों ने केजरीवाल के साथ किए गए व्यवहार और शासन पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की.
आप ने तिहाड़ जेल में अपनी पार्टी के संयोजक के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की साजिश का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा, ‘इस रैली का मकसद न्याय की मांग करना और केजरीवाल के नेतृत्व का समर्थन करना है.’ सूत्रों ने कहा कि विपक्षी एकता का यह लेटेस्ट प्रदर्शन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग’ के जरिए एक मौजूदा CM के साथ कथित दुर्व्यवहार के ‘बड़े मुद्दे’ तक सीमित रहेगा.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने BJP पर CM अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि जब BJP नेताओं को दिल्ली के CM को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बारे में पता चला तो उन्हें CBI से गिरफ्तार करवा दिया.