रायपुर : राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एजाज ढेबर के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने , मारपीट और बलवा के मामले में एफआईआर दर्ज की है। सिविल लाइन थाने में धारा 121(1)-BNS, 132-BNS, 191(2)-BNS, 221-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वायरल हुआ था एजाज ढेबर का वीडियो
बता दें कि, 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। इस दौरान कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। विधानसभा घेराव के दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महापौर एजाज ढेबर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते और गाली गलौज करते हुए नजर आए थे। भाजपा ने महापौर ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं अब पुलिस ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।