नेपाल :- की राजधानी काठमांडू में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है, जिसमे 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है । दरअसल आज यानी 24 जुलाई को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरा उसमे गड़बड़ी आ गयी। प्लेन उड़ाने के लिए जो ऊंचाई चाहिए होती है, प्लने उसे हासिल नहीं कर पाया और उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद बाएं तरफ गिरते हुए प्लेन क्रैश हो गया। वजी प्लेन का विंग जैसे ही नीचे लगा, उसमें आग लग गई और इसी कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता की इस प्लेन में 19 लोग सवार थे जिसमें से अभी तक 18 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। वही हादसे के बाद सौर्य एयरलाइंस ने पैसेंजर्स की लिस्ट जारी की है…
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया।
घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।