रायपुर :- पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रश्न काल में उठाया पीएम आवास योजना शहरी का मामला, उप मुख्यमंत्री अरुण साव से पूछा सवाल, कहा 8 महीने में कितने आवास की स्वीकृति केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है। प्रश्न के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी नए मकानों की स्वीकृति नहीं मिली है। पूर्व सीएम ने पूछा कि शहरी क्षेत्रों में जिन लोगों के कच्चे मकान है क्या उन्हें पट्टा दिया जाएगा? प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पट्टा देने की प्रक्रिया का परीक्षण किया जा रहा है।