धमतरी में पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाईयों की बिक्री करने वाले आरोपी पर की कार्यवाही

Spread the love

धर्मेंद्र यादव/धमतरी – धमतरी में थाना कुरूद पुलिस ने नशीली दवाई बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को धर दबोचा है। बता दें धमतरी पुलिस से थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन के पास शिक्षक कॉलोनी रोड कुरूद में कैरी बैंग में नशीली दवाई रखकर बिक्री कर रहा है जिसकि सूचना पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंंचकर घेराबंदी कर आरोपी को नशीली दवाई अवैध रूप से बिक्री करते पकड़ा गया।आरोपी परमेश्वर ढीमर पिता गोपाल ढीमर उम्र 24 वर्ष साकिन सरोजनी चौक कुरूद थाना के कब्जे से SPAS-TRANCAN PLUS कैप्सूल एवं SPSMO PROXYVON PLUS तथा ALPHA टैबलेट नाम की नशीली दवाई मिलने पर मौके पर कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अप. क्र.313/24 धारा 22 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरुद निरीक्षक अरूण साहू, उनि.रविन्द्र कुमार साहू, सउनि.हेमंत ध्रुव, प्रआर. राजेश चन्द्राकर आरक्षक त्रिवेन्द्र सिरमौर, पूनमचंद सोनवानी, महेश साहू, संदीप पांडे, रविशंकर कंवर, मानक लाल साहू, महिला आरक्षक शिवा यादव थाना कुरूद की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *