दंतेवाड़ा/गीदम. दिनांक 20.07.2024 दिन शानिवार को सर्वआदिवासी समाज का बैठक आदिवासी भवन गीदम में आहूत की जिसमे गीदम ईकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया चुनाव प्रक्रिया में जिले से नियुक्त पर्यवेक्षक कोया समाज के जिला अध्यक्ष श्री महादेव नेताम सर्व आदिवासी समाज के जिला महासचिव श्री धीरज राणा जिले के सचिव श्री बुधराम नाग संभागीय कर्मचारी प्रकोष्ठ से श्री सुदरु नेताम वरिष्ठ श्री मुंगडु कड़ती के दिशा निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ समाज के चुनाव प्रक्रिया के पूर्व ब्लॉक के सभी गांवों में जोनवार बैठक किया तथा सभी जोन से एक_एक प्रभारी मानोनित कर प्रक्रिया पूर्ण किया गया ज्ञात हो की सामाजिक पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्येक तीन वर्ष में होता है इसी तारगम्य में नई कार्यकारिणी गठित करते हुए
अध्यक्ष जितेन्द्र वेट्टी
उपाध्यक्ष- रामनाथ पुजारी, रविन्द्र टीकम, बीजू राम कश्यप अनिल वेको बलराम कश्यप, श्री मति दिनेश्वरी मांझी को बनाया गया
सचिव – बलराम कश्यप
सह सचिव -विशनाथ भारद्वाज,सत्यवान भास्कर तथा
कोषाध्यक्ष -सुदरु नेताम , जे आर नुरेठी, रवि प्रकाश ठाकुर तथा
कार्यालय सचिव – रामलाल नेताम,सचिव देवीचंद मंडावी
मीडिया प्रभारी – जयदेव मरकाम
सह मीडिया_ प्रभारी बोटी कोवासी
सलाहकार – सुदरु कड़ती,सुदराम भास्कर
संगठन प्रमुख – बालसिंग कोरसा,बल्ली राम लेकाम, जसवीर नेगी
संगठन प्रभारी शैलेश अटामी,राकेश मंडावी सुखमन कश्यप
मुख्य प्रवक्ता -भुनेशवर भारद्वाज, सुश्री अन्ती वेक को बनाया गया
संरक्षक -पिसे वट्टी,मुगड़ू कड़ती, चैतराम अटामी,मडडा राम वेक,बैसु मंडावी,खुड़ी नाग,मनकू लेकाम को बनाया गया
जोन प्रभारी -गोपी राम वेक,रति राम वेक,मासा राम लेखाम,लखमू कश्यप, अर्जुन भास्कर, बिंदू कश्यप, बीमा कश्यप, विजय कश्यप, सुंदर कश्यप, रूपा मुरामी, मिथुन कश्यप, अनिल तामो को बनाया गया
जिला कार्यकारिणी सदस्य में मन्नी राम मुरामी, आशा राम जुर्री, सत्य भामा कश्यप, सुनील भवानी, कमलेश वेक अनेश सोरी को बनाया गया बैठक में संगीता नेताम, मुन्ना कश्यप सहित सभी गांवों से आए वरिष्ट कनिष्ठ लोगों के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ