गीदम.जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में अपराधियों पर कार्यवाही के तहत् पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय, भापुसे जिला दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला भापुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार वर्मन के मार्ग दर्शन एवं उन्नति ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम व थाना स्टाफ के द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जा रही है।
उसी तारतम्य में आज दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर सूचना पर कि एक व्यक्ति हारम मेनरोड में काले लाल रंग के पिठ्ठू बैग में अवैध रूप से अग्रेंजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर उनि शशिकांत यादव, सउनि. पंकज धर, प्रआर 718 बीरेन्द्र कुमार नाग, आरक्षक 918 भील कुमार नाग के मुखबिर के बताये हुए स्थान हारम मेनरोड गीदम पहुॅचे जहॉ एक व्यक्ति को पकड़े जो पूछताछ पर अपना नाम नरेश पोड़ियाम पिता हिड़मा पोड़ियाम, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लखारास पटेलपारा थाना कटेकल्याण का होना बताया जिसकी तलाशी लिये जाने पर पिठ्ठू बैग काला लाल रंग का जिसके अंदर 45 नग SUPREMO DELUXE WHISKY प्रत्येक में 180ML कुल 8,100 ML कुल कीमती 5,850/- रूपये मिला। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई है।