थाना गीदम पुलिस को मिली बड़ी सफलता…कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से सायबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

कस्टमर केयर से बोल रहा हॅू कहकर प्रार्थी से 86358/- रू का किया था फ्रॉड

गीदम :- जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में सायबर अपराधों की रोकथाम एवं सायबर अपराधियों पर कार्यवाही के तहत् पुलिस अधीक्षक  गौरव राय, भापुसे जिला दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामकुमार वर्मन के मार्ग दर्शन एवं उन्नति ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम व थाना स्टाफ के द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जा रही है।

उसी तारतम्य में थाना गीदम में दर्ज सायबर फ्रॉड संबंधी अपराध जिसमें प्रार्थी अजय यादव के द्वारा फोन-पे से अपने पिता को पैसे ट्रास्फर किया गया था जो उनके खाते में नहीं जाने से अजय यादव के द्वारा गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और कॉल किया जिसमें आरोपी के द्वारा कस्टमर केयर से बोल रहा हॅू कहकर प्रार्थी अजय यादव को अपने झांसे में लेकर उससे धोखाधड़ी करते हुए 86358/- रू0 का फ्रॉड किया गया। प्रकरण में कायमी दिनांक से उक्त मोबाईल धारक का डिटेल तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा से प्राप्त किया, बैंक खाता की जानकारी प्राप्त किया गया। कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु रवाना किया गया था जिनके द्वारा कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से दिग्विजय बालासो पाटिल पिता बालासो रघुनाथ पाटिल, उम्र 32 वर्ष, निवासी पाटिल चौक हनुमान मेडिकल के पास सिरदवाड़ थाना कुरूदंवाड, जिला कोल्हापुर मिला। जिसे आज दिनांक 08.07.2024 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण की विवेचना निरीक्षक धनंजय सिन्हा के द्वारा की जा रही थी जिसमें उनि. संजय यादव प्रभारी तकनीकी शाखा, सउनि. पंकज धर, सउनि. लीलाराम गंगबेर, प्रआर आशिष नाग, आर. गिरिश नेताम, आर. खिलावन सिंह गावड़े थाना गीदम का भी योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *