कांकेर : रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभांट कांकेर के बी. एस. सी.(कृषि) तृतीय वर्ष के 38 विद्यार्थीयों का शैक्षणिक भ्रमण…

Spread the love

कांकेर.रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभांट कांकेर के बी. एस. सी.(कृषि) तृतीय वर्ष के 38 विद्यार्थीयों का शैक्षणिक भ्रमण दल अधिष्ठाता डॉ. एन.के.रस्तोगी एवं प्राध्यापकगण के निर्देशन व इ‌ंजी. गंगाधर भगत सहायक प्राध्यापक (मृदा एवं जल संरक्षण इंजीनियरिंग), डॉ. जागृति पटेल अतिथि शिक्षक(मृदा विज्ञान) के मार्गदर्शन में अपने 9 दिवसीय प्रवास में 24 जून को रवाना हुआ।प्रवास के प्रथम दिन 25 जून को छात्र–छात्राओं ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(I.A.R.I.)नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो(N.B.P.G.R.) नई दिल्ली का भ्रमण एवं अवलोकन किया। जहां डॉ.गिरिजेश महार ने आईसीएआर की सभी तरह की शिक्षा एवं प्रसार कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया l

26 जून को विद्यार्थियों का दल भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (I.I.S.W.C.), वन अनुसंधान संस्थान(F.R.I.) एवं भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान(I.I.R.S) देहरादून(उत्तराखंड) पहुंचा। जहां विद्यार्थियों को एस. के. चौधरी(वैज्ञानिक प्रसार शिक्षा) ने मृदा एवं जल क्षरण की रोकथाम के उपाय के बारे के छात्र–छात्राओं को अवगत कराया एवं इसरो वैज्ञानिक जावेद खान ने छात्र–छात्राओं को रिमोट सेंसिंग के जरिए कृषि में उत्पादन बढ़ोतरी , मौसम का पूर्वानुमान आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। वन अनुसंधान संस्थान में छात्र–छात्राओं ने वानिकी पौधों के बारे में अध्ययन किया एवं वहां के परिस्थितिक तंत्र का अवलोकन किया। अंतिम चरण में विद्यार्थियों का दल हरिद्वार पहुंचा जहां उन्होंने गंगा नदी के बहाव की स्थिति का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *