जगदलपुर:जगदलपुर जिले के दरभा विकासखंड के प्राथमिक शाला छोटे गुडरा में स्कूल का छत गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से पहुंचाया गया. सभी बच्चों का तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया. यहां से 2 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, 3 बच्चों का प्राथमिक उपचार कर वापस दरभा ब्लॉक भेज दिया गया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है.
क्लास के समय गिरा स्कूल का छत
दरअसल, ये घटना जगदलपुर के दरभा इलाके की है. यहां के प्राथमिक शाला छोटे गुडरा में गुरुवार सुबह 11-12 बजे के बीच स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया. हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए. घटना के समय कुल 15 बच्चे स्कूल में थे. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोकपाल में भर्ती कराया गया. घायल सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से भी कम है.जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त प्राथमिक स्कूल के बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी के बाद बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे.
2 बच्चों को डिमरापाल किया गया रेफर
घटना की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही कलेक्टर विजय दयाराम अस्पताल पहुंचे. फिलहाल सभी बच्चों की हालत पहले से बेहतर है. वहीं, 2 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया. बता दें कि इससे पहले भी जिले के कई स्कूलों में कक्षा के वक्त स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से बच्चों को चोट आई है. घायल बच्चों को देखने चित्रकोट के विधायक विनायक गोयल और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम भी डिमरापाल अस्पताल पहुंचे.