वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 Super 8) का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार,यानि आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Darren Sammy Cricket Stadium Pitch Report) में खेला जाएगा. ये मैच सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है
टीम इंडिया सुपर-8 के अपने पिछले मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा।
कैसा रहेगा मौसम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पिछले कई मुकाबले बारिश के कारण भेंट चढ़ गया. दरअसल, 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड (USA vs IRE) के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. इसके बाद 15 जून को भारत-कनाडा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट लूसिया में सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), वॉर्नर, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, एश्टन एगर, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा.
कब शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 24 जून को सेंट लूसिया के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सेंट लूसिया के स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मैच शुरू होगा. हालांकि भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा.
कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का रोमांचक मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये मुकाबला हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में डिज्नी हॉटस्टार डाउनलोड करना होगा.