नीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- फरसगांव के वार्षिक मेले में ओड़िसा से आकर अवैध प्रतिबंधित खुदखुड़िया खिलाने वाले गिरोह पर बीती रात कोंडागांव सायबर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। सायबर पुलिस ने फरसगांव मेले से 15 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 29 हजार रुपए, दो बोलेरो वाहन, दो मोटरसाइकिल एवं खुदखुड़िया सम्बंधित सामग्रियां जप्त की गई है।
आपको बता दें कि सोमवार से फरसगांव में वार्षिक मेले का शुभारंभ हुआ था। जहां फरसगांव व आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए ओड़िसा से आए खुदखुड़िया गैंग द्वारा अवैध रूप से पैसों से हार जीत का दावा लगवाकर खुदखुड़िया का खेल खिलाया जा रहा था।
इस सम्बंध में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण पटेल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमारी टीम ने फरसगांव मेले में दबिश देकर खुदखुड़िया खेला रहे 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु फरसगांव पुलिस को सौंप दिया गया है। साथ ही उनके कब्जे से 29 हजार रुपए, दो बोलेरो वाहन, दो मोटरसाइकिल एवं खुदखुड़िया सम्बंधित सामग्रियां जप्त की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण पटेल, प्र.आर अजय बघेल, आर. अजय देवांगन, संतोष कोड़ोपी, विष्णु मरकाम की अहम भूमिका रही।