CG Big News | Masih Samaj angry over illegal occupation of mission land, memorandum submitted to officer after demonstration, legal action will be taken against culprits
रायपुर। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक मुख्यालय में आज मसीह समाज के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया। समाज के सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। मसीह समाज की प्रदर्शन रैली टप्पा चौक से रेस्ट हाउस तक प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन देने पहुंची। जब तक बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची वे लगातार नारेबाजी कर न्याय की मांग करते रहे।
बता दे कि छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स और कोषाध्यक्ष जयदीप राबिन्सन के नेतृत्व में मसीह समाज ने प्रदर्शन किया। वही, प्रदर्शन के दौरान एसडीएम, तहसीलदार सीएसपी समेत पुलिस र्फोस बड़ी संख्या में तैनात रही। समाज के लोगों ने अफसरों से लंबी र्चचा की। उन्हें प्रमाण प्रस्तुत कर बताया कि चर्च ऑफ नार्थ इण्डिया को लीज पर मिली मिशन की जमीन पर अवैध कब्जे कर लिए गये हैं, इन कब्जों के विरोध में छत्तीसगढ़ का मसीही समाज नाराजगी जताने यहां पहुंचा। मिशन की जमीन के संबंध में लंबे समय से प्रशासन से लिखा पढ़ी कर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है, लेकिन इस संबंध में समुचित कार्यवाही नहीं की गयी।
इसके अलावा कब्जाधारियों ने प्रशासन की जानकारी के दौरान ही अवैध पक्के निमार्ण कर लिए। पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग मिशन परिसर में घुसकर पादरी व समाज के पदाधिकारियों को धमकाते हैं। उन पर र्कारवाई नहीं की जा रही ह। प्रशासन द्वारा अवैध निमार्ण पर स्थगन आदेश देने की केवल खानापूर्ति की गयी। स्थगन की अवहेलना के बावजूद किसी भी कब्जाधारी पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी। मसीही समाज में इसी बात का रोश है मसीही समाज चाहता है कि अवैध कब्जाधारियों से जमीन को मुक्त कराकर वहां सभी के लिए धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियां नागरिकों के लिए पुनः प्रारंभ की जाए।
प्रतिनिधि मंडल से चर्चा व फैसला –
अफसरों से 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने जमकर तर्क रखे। सरकारी दस्तावेज व फाइलें भी मंगवाकर जमीनी रिकार्ड की छानबीन की गई। यह फैसला हुआ कि मिशन कंपाउंड की जमीन को लेकर कब्जेधारियों को नोटिस जारी की जा रही है। विवादित निर्माण ढहाया जाएगा। दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डायसिस की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस मामला भी दर्ज कराया गया।
अपनी धरोहर को कब्जामुक्त एवं संरक्षित करने हेतु छत्तीसगढ़ मसीही जनों में प्रमुख रूप पादरीगण, धर्मसेवक, धर्मबहिने, डायोसिस के पदाधिकारी, प्रापर्टी कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, पास्ट्रेट कोर्ट के सम्मानीय अध्यक्ष, सचिव,सदस्यगण, महिला संगठन, युवा संगठन, सण्डे स्कूल संगठन सहित पिथौरा, बागबहरा, महासमुन्द, झलप, रायपुर, कवर्धा, भिलाई, दल्लीराजहरा, तिल्दा, सिमगा, भाटापारा, बलौदाबाजार, बिश्रामपुर, मुंगेली, फास्टरपुर, तखतपुर, बिलासपुर, करगी रोड कोटा, पेन्ड्रा, कोरबा, रायगढ़, खरसिंया, सक्ती, अंबिकापुर, धर्मजयगढ, पामगढ़ आदि से मसीही जन जुटेंगे। नितिन लॉरेन्स ट्रस्टी,एवं ज्वाइ्रंट पावर ऑफ एटार्नी होल्डर यू सी एन आई टी ए मुम्बई एवं सचिव डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ आदि भी पहुंचे।