नीरज उपाध्याय/केशकाल:- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोजन योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके परिपालन में मंगलवार को नगर पंचायत के पार्षद यासीन मेमन ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर माध्यमिक शाला बोरगांव में न्योता भोजन का आयोजन करवाया। जहां उन्होंने स्थानीय नगरवासियों एवं शाला समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों के साथ केक काटा कर सभी बच्चों को भोजन करवया। साथ ही छोटे बच्चों को पार्षद ने अपनी ओर से कम्पास बॉक्स, तख्ती व अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण भी किया ।
इस सम्बंध में पार्षद यासीन मेमन ने कहा कि स्कूली बच्चों व सभी समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा न्योता भोजन अभियान की शुरुआत की है। सरकार की यह काफी अच्छी पहल है। इसी के तहत आज मैने भी अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर बच्चों के साथ केक काट कर एवं भोजन कर बेटी का जन्मदिन मनाया। मैं आग्रह करता हूँ कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ कर स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करें।