BREAKING | Raid on 15 places in Chhattisgarh’s Mahadev online betting case
रायपुर/दिल्ली। ED आज छत्तीसगढ़ के महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पश्चिम बंगाल में करीब 15 ठिकानों पर छापेमार रही है. दरअसल महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगे हैं. ईडी महादेव बुक के खिलाफ जांच कर रही है. इसी बीच 2 नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है. ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली. इस दौरान ईडी ने 5 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
इस दौरान ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार किया था. असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी. ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है.