नई दिल्ली/रायपुर। 23 जुलाई को संसद में पेश किए गए 2024-25 का केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं और नई योजनाओं के बजट प्रावधान की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए सरकार के समय बिलासपुर SECR बिलासपुर को लगभग 311 करोड़ रुपए का बजट मिलता था अब ये 22 गुना बढ़कर 6922 करोड़ रुपए हो गया है। यह राशि 37,000 प्रोजेक्ट्स पर खर्च की जाएगी, जिससे दक्षिण.पूर्व.मध्य.रेल मंडल बिलासपुर का समुचित विकास सुनिश्चित होगा। बजट 2024-25 में छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
अमृत भारत स्टेशन योजना में 32 स्टेशन को होगा विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 32 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चांपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग, हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपनिया, पेंड्रा रोड, रायगढ़, रायपुर जंक्शन, राज नांदगांव,सरोना, तिल्दा-नेवरा, उरकुरा और उसलापुर स्टेशन शामिल हैं