आसमान में होगा मनोरंजन, अब छत्तीसगढ़ के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा

Spread the love

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब एयर इंडिया की उड़ानों में सफर और भी शानदार होने जा रहा है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री नई इन फ्लाइट मनोरंजन सेवा ‘विस्टा स्ट्रीम’ का लाभ ले सकते हैं। पैसेंजर मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटाप जैसे अपने व्यक्तिगत उपकरणों पर सीधे फिल्म देखने, टीवी शो और संगीत स्ट्रीम कर अपने सफर का आनंद ले सकते हैं।

भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में एयरबस ए-350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए 321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिंग सेवाएं शुरू की है। इस सुविधा के जरिए यात्री अपनी डिवाइस लैपटाप, टैबलेट, स्मार्टफोन पर वाई-फाई के माध्यम से 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

एयरप्लेन मोड का करना होगा इस्तेमाल

अपने डिवाइस को कनेक्ट करने सबसे पहले फ्लाइट एयरप्लेन मोड चालू करना होगा। दूसरे चरण में अपने व्यक्तिगत वाई-फाई डिवाइस पर वाई-फाई चालू कर ‘विस्टा’ नेटवर्क कनेक्ट करना होगा। तीसरे चरण में क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। चौथे चरण में अपनी पसंद का मनोरंजन चुनकर उसका आनंद ले सकते हैं।

विमानों में मिलेगा ‘यात्री गाइड’

यात्रियों को अपनी यात्रा की तैयारी करने से पहले डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज करना होगा तथा ईयरफोन भी साथ रखना होगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने या इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने विमान में यात्री गाइड’ भी उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने यह सेवा चुनिंदा उड़ानों में ही उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *