मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, मंगवाया गया दूसरा चॉपर

Spread the love

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आकस्मिक दौरे की शुरुआत से पहले उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई, जिसके चलते वे निर्धारित समय पर रवाना नहीं हो सके। स्थिति को संभालते हुए तुरंत दूसरा हेलीकॉप्टर मंगवाया गया है। अब मुख्यमंत्री पुलिस परेड ग्राउंड से कुछ देर में नए चॉपर से रवाना होंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम साय ने बताया कि ‘सुशासन तिहार’ अभियान के तहत अब तक 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी जाएगी। आज मंत्री, सांसद और विधायक भी समाधान शिविरों में भाग लेंगे और जिलों का औचक निरीक्षण कर समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन अनपेक्षित दौरों का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाना और सुशासन को अधिक प्रभावी बनाना है।

उल्लेखनीय है कि आज, 5 मई से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक और गोपनीय दौरे पर निकल रहे हैं। वे किसी भी जिले या गांव में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं, जिससे न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि आम जनता को भी उनकी उपस्थिति का पूर्वाभास नहीं होगा।

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे, ग्रामीणों से योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे और समाधान शिविरों में शामिल होकर मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *