Milk Price Hike: मदर डेयरी और वेरका के बाद अमूल दूध हुआ महंगा, आज से नई दरें लागू

Spread the love

देश की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी संस्था गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। यह नई कीमतें 1 मई 2025 (गुरुवार) से पूरे देश में लागू कर दी गई हैं। इससे पहले मदर डेयरी और वेरका ने भी दूध की दरों में बढ़ोतरी की थी।

कीमत बढ़ाने के पीछे का कारण

GCMMF ने कहा है कि दूध की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और किसानों को बेहतर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। डेयरी किसानों को अधिक मूल्य देना और उनकी आय में वृद्धि करना इस मूल्य संशोधन का मुख्य उद्देश्य है।

संघ के मुताबिक, 2 रुपए प्रति लीटर की यह बढ़ोतरी एमआरपी (Maximum Retail Price) में करीब 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, जो कि वर्तमान औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है।

जानिए किस वैरायटी के कितने बढ़े दाम

अमूल स्टैंडर्ड दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹30
नई कीमत: ₹31

अमूल बफैलो (भैंस का दूध) 500 मि.ली.
पुरानी कीमत: ₹36
नई कीमत: ₹37

अमूल गोल्ड दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹33
नई कीमत: ₹34

अमूल गोल्ड दूध (1 लीटर)
पुरानी कीमत: ₹65
नई कीमत: ₹67

अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹24
नई कीमत: ₹25

अमूल चाय स्पेशल दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹31
नई कीमत: ₹32

अमूल फ्रेश दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹27
नई कीमत: ₹28

अमूल ताज़ा दूध (1 लीटर)
पुरानी कीमत: ₹53
नई कीमत: ₹55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *