नई दिल्ली : भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्ध की ओर नहीं बढ़ना चाहता, लेकिन पाकिस्तान की भड़काऊ और उकसावे वाली गतिविधियों के खिलाफ हर जरूरी जवाबी कार्रवाई करेगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और मेजर व्योमिका सिंह ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में मौजूदा हालात और पाकिस्तान के सैन्य रवैये पर विस्तार से जानकारी दी।
पाक सेना सीमा पर बढ़ा रही गतिविधियां, बढ़ी जमीनी संघर्ष की आशंका
विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने सैनिकों को अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर रहा है। उन्होंने कहा,
“भारत ने हमेशा संयम बरता है, लेकिन बार-बार पाकिस्तान की हरकतें ही तनाव की असली वजह हैं।”
कर्नल कुरैशी का दो-टूक जवाब: पाक ने एयरबेस, नागरिक विमानों का किया दुरुपयोग
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के पश्चिमी मोर्चे पर की गई सैन्य गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस, लॉन्ग रेंज हथियारों, लोइटरिंग म्यूनिशन, और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर हमले की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने असफल कर दिया।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों का सैन्य मकसद के लिए दुरुपयोग किया—जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवीय मूल्यों का सीधा उल्लंघन है।
आदमपुर में S-400 को नुकसान का दावा झूठा
प्रेस ब्रीफिंग में मेजर जनरल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का झूठा दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट किया,
“हमने पाकिस्तान की सेना को भारी क्षति पहुंचाई है, लेकिन भारत अब भी युद्ध नहीं चाहता।”
“रक्षा करेंगे, लेकिन पहले नहीं वार करेंगे”
भारतीय सशस्त्र बलों ने दोहराया है कि वे तनाव नहीं चाहते, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को तैयार हैं।