दंतेवाड़ा पुलिस ने राजस्थान में पकड़े 4 फ्रॉड, कर चुके है 61 लाख की ठगी

Spread the love

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले के एक युवक से 61 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। ग्राम पंचायत हारम के रहने वाले भूपेंद्र तेलामी को ठगों ने पहले ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस से जोड़ा, प्रॉफिट दिलाया, फिर अलग-अलग खाते में कुल 61 लाख रुपए डलवाकर फ्रॉड कर दिया। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। पीड़ित के मुताबिक, उनके व्हाट्सअप पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक कंपनी (द गुड गाइस इलेक्ट्रानिक कंपनी) का मैसेज आया था। जिसमें हर दिन 1200 से 6000 रुपए तक कमाने का जिक्र था। जिससे वह जुड़ गया।ऑनलाइन जुड़ने के बाद उसके वॉलेट में 10 हजार रुपए भी आ गए। इसके बाद कई इसी तरह झांसे में लेकर ठगी की। फिर अपने मोबाइल बंद कर दिए। आरोपी ये काम का संचालन राजस्थान से कर रहे थे। भूपेंद्र तेलामी ने बताया कि ठगों ने उन्हें डेमो करने को कहा। जिसमें 20 टेंडर को ओपन करना था। टेंडर में इलेक्ट्रॉनिक सामान था। उसमें कुछ पैसे भी लगाने थे। जिसमें से प्रॉफिट निकल कर लाभ में शामिल हो रहा था। टेंडर पूरा करने के बाद लगाई हुई राशि और लाभ एक साथ युवक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था। लाभ देखकर फिर युवक टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ गया। यहीं से ठगी का असली खेल शुरू हुआ।युवक से फाइनेंशियल कंसल्टेंट से संपर्क करने को कहा गया। उसे मोबाइल नंबर भी दिए गए। जिसके बाद युवक को कई अलग-अलग खातों में पैसे डलवाने कहा गया। उसे भरोसे में लिया गया। वहीं बैंक खातों में लगभग 61 लाख रुपए डलवा लिए। जब उसने सारे पैसे डाले और फिर फ्रॉड ने फोन बंद कर दिया, कोई रिप्लाई नहीं दिया तो उसे आभास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। वहीं युवक की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की। जिसके बाद SP गौरव राय ने जवानों की एक टीम बनाई। साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया। युवक ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांजक्शन किए थे, फोन नंबर और टेलीग्राम चैनल की डिटेल्स निकलवाई गई। पता चला कि ये खाते राजस्थान के हैं, तो उनके लोकेशन निकलवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *