रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आज 9 मई को प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, जो देश के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित होगी। यह यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर आयोजित की जा रही है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में राजीव भवन रायपुर से शुरू होगी।
दीपक बैज ने जानकारी दी कि तिरंगा यात्रा सुबह 10 से 11 बजे तक निकाली जाएगी। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने कहा, “यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों के सम्मान में है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया। कांग्रेस पार्टी उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन करती है।
प्रदेश के सभी जिलों में यह तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। जिला कांग्रेस समितियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं, और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
यह आयोजन कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभक्ति, एकता और सैन्य बलों के प्रति सम्मान को दर्शाने की एक भावनात्मक पहल है, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।