रायपुर : राजधानी रायपुर में तांबा वायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पालिक ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण तांबा वायर 343 किलो किया गया है जब्त किया गया है। आरोपियों ने थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत महोबा बाजार स्थित अशोका टीन कैन्स प्रा.लि. में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।
दरअसल प्रार्थी खेमराज बोपचे ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह महोबा बाजार स्थित अशोका टिन केनस प्राईवेट लिमीटेड में जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करता है। दिनांक 03.05.25 को शाम करीबन 07.00 बजे प्रार्थी फैक्ट्री बंद कर अपने घर चला गया था। दिनांक 05.05.25 को सुबह करीबन 08.00 बजे फैक्ट्री पहुंचा तो देखा फैक्ट्री के बाहर दरवाजा में लगा लॉक टूटा हुआ था, स्टोर रूम के अदंर जाकर देखा तो कॉपर के पेटी का लॉक टूटा हुआ था एवं तांबा का वायर नही था। कोई अज्ञात चोर फैक्ट्री में लगे बाहर के ताले को तोडकर फैक्ट्री के अदंर प्रवेश कर तांबा का वायर चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चित डी.आर. पोेर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका को अज्ञात ओरापी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ प्रार्थी तथा अन्य स्टॉफ से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात अरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन में टीम के सदस्यों द्वारा घटना के पूर्व रात्रि में 01 आटो वाहन को संदिग्ध अवस्था में घटना स्थल के पास देखा गया था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आटो वाहन की जानकारी एकत्र करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आमानाका निवासी बैकुंठ सोना की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध मे कड़ाई पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 02 साथी वीरेन्द्र साहू एवं कुशल तांडी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना एवं चोरी की मशरूका को आटो वाहन में भरकर फरार होना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी वीरेन्द्र साहू एवं कुशल ताण्डी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई सम्पूर्ण ताम्बा वायर कुल 343 किलो एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग आटो वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. बैकुंठ सोना पिता स्व. मूसा सोना उम्र 26 वर्ष निवासी रोटरी नगर, ब्लॉक रूम नम्बर 20 थाना आमानाका रायपुर।
02. वीरेंद्र साहू पिता चम्पेस्वर लाल साहू उम्र 21 वर्ष निवासी रोटरी नगर ज्ञ ब्लॉक रूम नम्बर 22 थाना आमानाका रायपुर।
03. कुशल तांडी पिता राजेश तांडी उम्र 24 वर्ष निवासी रोटरी नगर ड ब्लॉक रूम नम्बर 22 थाना आमानाका रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या आर. महिपाल सिंह ठाकुर, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना आमानाका से सउनि श्याम तावड़े की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।