एमसीबी : जिले के खोंगापानी क्षेत्र की अंग्रेजी शराब दुकान में शराब मिलावट का गोरखधंधा जमकर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीयर में सोडा और महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर ग्राहकों को ठगा जा रहा है। यह पूरा खेल शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन और सुपरवाइजर की मिलीभगत से संचालित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मिलावट लंबे समय से की जा रही है, लेकिन जिला आबकारी विभाग की ओर से न कोई जांच होती है और न ही कार्रवाई, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि कहीं विभाग भी इस पूरे मामले में मूकदर्शक या फिर मिलीभगत में शामिल तो नहीं है।
शराब की गुणवत्ता से समझौता कर न केवल ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस गंभीर मामले में प्रशासन कब तक चुप्पी साधे रहता है या कोई ठोस कार्रवाई करता है।