राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

Spread the love

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

इस पत्र में दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले, सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’, और अमेरिका द्वारा घोषित युद्धविराम जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की आवश्यकता जताई है।-

पत्र में कहा गया है कि ये घटनाएं न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़ी हैं, बल्कि इन पर राष्ट्रीय सहमति और पारदर्शिता भी ज़रूरी है। उन्होंने अनुरोध किया कि संसद को विश्वास में लिया जाए और इन अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कराई जाए।

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च मंच है जहां ऐसे मुद्दों पर खुली बहस से नीति निर्माण को मजबूती मिलती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि देशवासियों को इन मामलों में पारदर्शिता और सरकार की मंशा की स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *