रायपुर । राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती का सिर-धड़ से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कूटी पर तीन लड़कियां सवार होकर घूमने निकली थी। स्कूटी काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। इस में जहां एक युवती का सिर-धड़ से अलग हो जाने के कारण जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 2 अन्य नाबालिग लड़कियां घायल हो गई हैं, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क दुर्घटना का ये मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार मृतिका की पहचान 18 वर्षीय आलिया खान के रूप में की गयी है, जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि आलिया अपनी फ्रेंड के साथ स्कूटी से नवा रायपुर घूमने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार स्कूटी सड़क में बने डिवाइडर के एंगल से जा टकरायी।
इस भीषण हादसे में स्कूटी में सवार युवती का सिर एंगल से टकराने के बाद धड़ से अलग हो गया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं स्कूटी में सवार दो अन्य नाबालिग लड़की सड़क पर दूर जा गिरी। दोनों लड़कियों को गंभीर चोट आई है। राहगिरों की मदद से दोनों नाबालिग लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतिका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।