Train Cancelled : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें रद्द, जानें वजह

Spread the love

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर मंडल अंतर्गत अधोसंरचना विकास के तहत राजनांदगांव-कलमना सेक्शन में गोंदिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 24 अप्रैल से 06 मई 2025 तक चलेगा।

इस कार्य के चलते एसईसीआर की मेनलाइन पर झारसुगड़ा से इतवारी तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि में कुल 50 ट्रेनें विभिन्न तारीखों में रद्द, 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित तथा 28 ट्रेनें अपने गंतव्य से पूर्व बीच में ही समाप्त कर दी जाएंगी।

आपको बता दें कि ये सभी ट्रेनें रद्द रहेगी। जैसे – 68861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू (2-6 मई), 22905 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस (4 मई), 12145 लोकमान्य तिलक-पुरी एक्सप्रेस (4 मई), 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत (5 मई), 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (4 मई), इत्यादि। 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस – कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर
– 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस – जबलपुर, इटारसी, भुसावल होकर
– 12389 गया-चेन्नई और 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस – बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी होकर – 18109 टाटा-नैनपुर एक्सप्रेस – बिलासपुर में
– 68741 दुर्ग-गोंदिया एक्सप्रेस – डोंगरगढ़ में – 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस –

रेलवे सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि, ट्रेनें तब रद्द की जाती है। स्टेशन में किसी प्रकार के काम होता है तभी ट्रेनों को रद्द की जाती है। मानवीय सेफ्टी के तौर पर चलता है। कहीं जगह पर वर्किंग कार्य हो रही है। और सुरक्षा डिस्ट्रिक्ट कोर् के कारण भी रद्द की जाती है। वैकल्पिक ऐसा कुछ व्यवस्था नहीं है। बस समर वेकेशन चल रहा है। इसलिए कुछ ट्रेनें रद्द की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *