शहर में ‘स्कैम क्वीन’ का आतंक! ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर दुकानदारों को लगा रही है चूना

Spread the love

कांकेर / पत्थलगांव।  अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट लेते हैं, तो हो जाएं सावधान! शहर में एक नाबालिग लड़की दुकानदारों को हाईटेक तरीके से चूना लगाने में माहिर हो गई है। पत्थलगांव के निजी विद्यालय में पढने वाली 9वीं क्लास की ये ‘स्कैम क्वीन’ शॉपिंग के बाद पेमेंट ऐप में झूठा भुगतान दिखाकर दुकान वालों को बेवकूफ बना रही है।

हाल ही में शहर के एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान पर लड़की ने 13,390 की खरीदारी की। भुगतान के नाम पर उसने दुकान में लगे QR कोड को एक फर्जी ऐप से स्कैन किया और अपने फोन में “पेमेंट सक्सेसफुल” का नकली स्क्रीन दिखा दिया। दुकानदार भी साउंड न आने पर इसे नेटवर्क या तकनीकी गड़बड़ी मान बैठे और उसे कपड़े थमा दिए।

शाम को जब हिसाब-किताब बैठाया गया, तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। जांच में पता चला कि यह कोई पहली घटना नहीं थी, लड़की पहले भी कई दुकानों में इसी तरह का स्कैम कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि लड़की पत्थलगांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है और नाबालिग होने की वजह से कानूनी पचड़े से बच गई। खबर है की दुकानदारो ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।

सूत्रों की मानें, तो लड़की को यह नया ‘लूट का गुरुमंत्र’ उसके किसी दोस्त ने बताया था। फिलहाल, बाकी दुकानदारों में भी खलबली मच गई है, लेकिन झंझट से बचने के लिए कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *