CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में बड़ा फेरबदल, रायपुर सहित कई शहरों में बदले अधिकारी, आदेश जारी …

Spread the love

 रायपुर। CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के भोपाल जोन में कार्यरत अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त फ़राज़ अहमद कुरैशी ने आदेश जारी किया है.

जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर (DC), असिस्टेंट कमिश्नर (AC), अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है.

डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों का हुआ तबादला

हिमांशु शेखर शा, AC – ऑडिट, भोपाल से CGST, रायपुर 

पटेल हितेश विपिनचंद्र, AC – CGST, रायपुर से CGST, इंदौर

चैतन्य पुख़राज त्रिवेदी, AC – CGST, रायपुर से CGST, इंदौर

मनोज कुमार, DC – अपील, रायपुर से ऑडिट, भोपाल

खंडागले पाटिल पंकज पंडित, DC – UOP से CGST, रायपुर 

कनन बाला खत्री, AC – UOP से CGST, जबलपुर

अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

आकाश सिंघई, अतिरिक्त आयुक्त – ऑडिट भोपाल से CGST इंदौर

मनीष चौधरी, संयुक्त आयुक्त – अपील भोपाल से CGST भोपाल

दिनेश कुमार बिसेन, अतिरिक्त आयुक्त – कस्टम्स इंदौर से CGST उज्जैन

हर्ष राज, संयुक्त आयुक्त – CGST रायपुर से अपील रायपुर

रजत सक्सेना, संयुक्त आयुक्त – CGST रायपुर से कस्टम्स इंदौर

प्रभात डंडोतिया, अतिरिक्त आयुक्त – ऑडिट रायपुर से CGST जबलपुर

सचिन पी.आर., अतिरिक्त आयुक्त – अपील रायपुर से CGST रायपुर

मनिष कुमार चावड़ा, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट इंदौर

सुधाकर पांडे, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट रायपुर

दीपना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से CGST भोपाल

बी. ज्योति किरण, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट भोपाल

नवाले भरत रामभाऊ, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से CGST जबलपुर

रंजना चौधरी, संयुक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट भोपाल

पठान अदीप दौलतखान, संयुक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट इंदौर

अमित चौधरी, संयुक्त आयुक्त – UOP से CGST रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *