बस्तर में आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला जलाया

Spread the love

जगदलपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में हिंदू नागरिकों की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है। इसी क्रम में बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित अन्य हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने नगर के हृदय स्थल गोलबाजार चौक में एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकवाद का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता और विभागीय मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने भाग लिया। उन्होंने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि “दुनियाभर में हो रही आतंकी घटनाओं के पीछे इस्लामी कट्टरपंथ और मुस्लिम आतंकवाद का ही हाथ है।”

वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि कश्मीर में हुई इस बर्बर घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने और आवश्यकता पड़ने पर “अस्त्र-शस्त्र” दोनों के प्रयोग की बात भी कही। रवि ब्रह्मचारी ने कहा, “अब हिंदू समाज और अत्याचार नहीं सहेगा, इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।”

प्रदर्शन में विष्णु सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर सहित विहिप और बजरंग दल के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात रही, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *