छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गलगम से कर्रेगुट्टा की पहाड़ी की ओर जा रहे डीआरजी की टीम आईईडी की जद में आ गई। इस घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। जवान के पैर में चोट आई है। पिछले पांच दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में चल रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन के लिए गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की तरह जा रहे जवान नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आ गए।
कर्रेगुट्टा मुठभेड़..
इस ब्लास्ट में डीआरजी के एक जवान के पैर में चोट आई है। उसे गलगम सीआरपीएफ कैम्प में लाया गया है। यहां जवान का प्राथमिक उपचार चल रहा है। जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉटर से बीजापुर लाया गया। इधर मुठभेड़ कब खत्म होगी और इसका नतीजा कब आएगा इसे लेकर सशंय बना हुआ।
बस्तर पुलिस के ज्यादातर अधिकारी तेलंगाना में कैंप किए हुए हैं। कोई भी मुठभेड़ की स्थिति और सफलता पर कुछ भी नहीं कह रहा है। माना जा रहा है कि फोर्स 15 दिन तक लगातार ऑपरेशन जारी रखने की तैयारी के साथ डटी हुई है।