बारात में मचा बवाल : इस बात को लेकर आपस में भिड़े बाराती और घराती, देखते ही देखते थाने पहुंचा मामला, फिर जो हुआ….

Spread the love

भिलाई। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय बाराती और घराती के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते ये विवाद हाथापाई तक पहुंच गई।

वहीं इस झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने बारातियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि डांस के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ी थी, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *