है। जिसमें तेज रफ्तार बाराती पिकअप एक खड़ी ऑल्टो कार को टक्कर मारते दिख रही है। इस फुटेज में हादसे का वह भयानक दृश्य भी कैद हुआ है। जिसमें बाइक पर बैठा युवक भाग कर अपनी जान बचाता हुआ नजर आ रहा है।पूरी घटना बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिनकापार की है। यहां 10 अप्रैल की रात करीब 8:15 बजे अजय होटल का संचालक अपनी दुकान बंद कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार और बेकाबू बारातियों से भरी बोलेरो पिकअप ने दुकान के सामने खड़ी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार तीन बार पलटी खाते हुए करीब 50 फीट दूर जाकर पलट गई।बाइक पर बैठा युवक बाल-बाल बचा
होटल संचालक अजय साहू के मुताबिक, तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले जेवरतला निवासी भोलेश साहू की बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उस समय बाइक पर गांव का युवक कदम कुमार बैठा हुआ था। जो टक्कर होते ही तुरंत कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। अगर कुछ सेकेंड की भी देरी हो जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
नारायणपुर से पहुंचे थे बाराती, अधिकांश नशे में थे शिकायतकर्ता अजय साहू ने पिनकापार चौकी में दी गई शिकायत में बताया कि बोलेरो पिकअप में नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम खडीबहर के बाराती सवार थे। वाहन में कुल छह लोग थे। जिनमें लव कुमार देहारी, निवासी तेलावट (कांकेर) के सिर में चोट आई है। हादसे के बाद ड्राइवर समेत कई लोग नशे की हालत में नजर आए, जिन्हें पुलिस अपने साथ चौकी ले गई।कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 2 लाख का नुकसान
अजय साहू ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब 50 फीट दूर जाकर पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं भोलेश साहू की बाइक के परखच्चे उड़ गए। शॉकअप टूट गया और चेसिस भी बेंड हो गई।
देवरी थाने में चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिनकापार चौकी प्रभारी एसआई अजित महोबिया ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के लिए मामला देवरी थाने भेजा है। उन्होंने बताया कि लापरवाह चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 और 324(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।