राजनांदगांव :- जिले के सीमावर्ती महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पल्ली जंगल क्षेत्र में 40 लाख रुपए के इनामी चार नक्सलियों को गडचिरोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने इनाम घोषित किया था ।
महाराष्ट्र के गढ़चिरोली पुलिस की गिरफ्त में आए चारों नक्सली संगठन में काफी सक्रिय थे । इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में सलायु भूमैया दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन का डीवीसीएस है। तो वही जैनी भीमा डिवीएसएम भामरागढ़ दलम सचिव भामरागढ़ एरिया कमेटी है । वही तलांडी उर्फ गंगू और मनीला पिंडो भामरागढ़ दलम की सदस्य है। पुलिस इन गिरफ्तार नक्सलियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है ।