रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया और स्मृति मंदिर में संस्थापकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी सहित सभी संस्थापकों को नमन किया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
सीएम साय ने बताया कि उन्होंने पार्टी कार्यालय के विस्तार के लिए भूमि पूजन किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए एक नया प्रशिक्षण भवन बनाया जाएगा, जिससे संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा मिलेगा।
बस्तर पंडुम देशभर के जनजातीय क्षेत्रों में फैलेगा
सीएम साय ने बस्तर में आयोजित बस्तर पंडुम महोत्सव का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन नक्सलवाद से मुक्ति की दिशा में एक बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा, “बस्तर अब बदलाव चाहता है। पिछली बार बस्तर ओलंपिक हुआ और अब पंडुम महोत्सव ने जनजातीय समाज को एकजुट किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि बस्तर पंडुम को देश के अन्य जनजातीय क्षेत्रों में भी फैलाया जाएगा।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।
शाह की रणनीति अद्भुत: डिप्टी सीएम शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एलडब्ल्यूई (वामपंथी उग्रवाद) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक को ‘फलदायक’ बताया। उन्होंने कहा कि शाह की रणनीतियां बेहद प्रभावशाली होती हैं और उनके नेतृत्व में विकास की गति तेज होगी।
बस्तर में जल्द ही और भी भव्य आयोजन होंगे और गांव-गांव तक विकास पहुंचेगा। कांग्रेस द्वारा शाह के दौरे को लेकर पूछे गए सवालों पर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए, फिर सवाल उठाने का अधिकार है।