रायपुर । प्रदेश के सभी नगर निगम चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद कांग्रेस सभी जगह दूसरे नंबर पर चली गई। इन चुनावों के काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी तक पार्टी ने अपने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की थी लेकिन बुधवार की रात पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है।
कांग्रेस ने आधी रात, जहां फरवरी में चुनाव हुए हैं वहां के सभी नगर निगमों के लिए नेता और उपनेता प्रतिपक्ष की सूची जारी कर दी है। इस सूची में रायगढ़ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद सलीम नियारिया को बनाया गया है वहीं उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पार्षद विकास ठेठवार को दी गई है। इसके अलावा रायपुर में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी को तथा उप नेता प्रतिपक्ष जयश्री नायक को बनाया गया है।
देखिए पूरी सूची —