वॉट्सएप इमेज से अकाउंट खाली! 2 लाख की ठगी, साइबर फ्रॉड का नया तरीका सामने आया

Spread the love

नई दिल्ली : साइबर ठगों ने अब वॉट्सएप (Whatsapp image empties account) को नया हथियार बना लिया है। हाल ही में एक मामले में वॉट्सएप पर भेजी गई एक इमेज को डाउनलोड करते ही एक शख्स के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये गायब हो गए। यह इमेज दरअसल मैलवेयर से संक्रमित थी, जो फोन में इंस्टॉल होकर निजी बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेता है।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अब ठग फोटो फाइल्स के जरिए भी लोगों को निशाना बना रहे हैं। जैसे ही यूजर इमेज डाउनलोड करता है, मैलवेयर एक्टिव हो जाता है और चुपचाप डिवाइस से डाटा चोरी करने लगता है।

पीड़ित ने बताया कि उसे “फैमिली फोटो” के नाम से एक इमेज आई थी, जिसे डाउनलोड करते ही उसके खाते से पैसे कटने लगे। पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन ठगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस की सलाह:

अनजान नंबरों से आई इमेज या फाइल्स न खोलें।

फोन में अपडेटेड एंटीवायरस रखें।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।

कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत करें।

इस घटना ने वॉट्सएप यूजर्स को चौकन्ना कर दिया है। अब फोटो भी धोखाधड़ी का जरिया बन चुके हैं, ऐसे में हर यूजर को सतर्क रहना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *