बचेली में हनुमान जनमोत्स्व के अवसर पर निकाली गई भव्य आकर्षक झांकी

Spread the love

 

नन्हें बालक कुनाल कर्मकार ने श्रीराम जी की भेषभूषा धारण कर रथ पर सवार होकर नगर वासियों का मन मोह लिया

बचेली :- हनुमान जनमोत्स्व के अवसर पर रविवार दिनांक 13 अप्रैल को लौहनगरी बचेली भक्ति, आस्था और शौर्य के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया हनुमान जनमोत्स्व समिति पुराना मार्केट बंगाली कैम्प के सदस्यों की नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में आकर्षक झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया भगवान श्रीराम,सीता माता, भगवान हनुमान जी, एवं हाथी के साथ सजे रथ आकर्षण का केंद्र रहा इस झांकि को देख श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ डी से निकलती भक्तिमय संगीत की धुन पर थिरकते हुये वातावरण को भक्तिमय कर दिया भगवान बजरंगबली की शक्तिशाली व विशाल स्वरूप वाली प्रतिमा ने गजानन हाथी के साथ सजे भव्य रथ व शोभायात्रा की भव्यता को और बढ़ा दिया हनुमान जी की झांकी में बजरंगबली की शक्ति और भक्ति का सुंदर समावेश देखने को मिला यह झांकि ने न केवल धार्मिक आस्था को जागृत किया, बल्कि सांस्कृतिक परंपरा की भी झलक प्रस्तुत की इस शोभा यात्रा में जुटी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस झांकि की खूब सराहना की और आयोजन को ऐतिहासिक बताया हनुमान जयंती के अवसर पर निकली इस विशाल शोभायात्रा झांकि एवं आतिशबाजी ने लौहनगरी बचेली में आस्था, एकता और संस्कृति की एक अनूठी मिशाल पेश की हैं
हनुमान जन्मोत्सव समिति पुराना मार्केट बंगाली कैंप के सदस्यों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हर्षोल्लास के साथ यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए नगर वासियों का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है। साथ ही इस शोभायात्रा से नगर में एक भक्तिमय माहौल बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *