सुकमा ब्रेकिंग न्यूज़ : ढेर हुआ नक्सली कमांडर जगदीश, घायल 4 जवानों को रायपुर लाया जा रहा

Spread the love

सुकमा। जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए थे। सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें 16 नक्सली मारे गए और दो जवान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक केरलापल थानाक्षेत्र के गोगुंडा इलाके में कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली। इसके बाद रात 12 बजे डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। PlayUnmute Loaded: 1.02% Fullscreen पहाड़ी इलाके में सुबह 6 बजकर 50 मिनट में गोलीबारी शुरू हुई। इसके बाद निलावाया, उप्लल्ली में मुठभेड़ हुई। इसमें 16 नक्सली मारे गए वही 4 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए उपचार के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। इस पूरी मुठभेड़ को एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से मॉनीटरिंग की। जवान सर्चिंग करने के बाद कैंप लौटेंगे। मुठभेड़ में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। प्रदेश में तीन महीने के भीतर 138 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *