रायपुर नगर निगम का बजट : 2 सेंट्रल लाइब्रेरी, क्रिस्टल आर्केड और ट्रेड टावर सहित कई बड़े प्रोजेक्ट मंजूर

Spread the love

रायपुर। नगर निगम रायपुर का वर्ष 2025-26 का बजट शुक्रवार को महापौर मीनल चौबे ने पेश किया। इस बार का कुल बजट 1,529.53 करोड़ रुपये का है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। बजट पेश करते हुए महापौर ने कहा, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे।

महापौर ने कहा कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल में शहर का विकास ठप हो गया था और यह केवल सपनों का कार्यकाल बनकर रह गया था। लेकिन अब रायपुर को विकास की नई रफ्तार देने के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा

बजट के प्रमुख प्रावधान

युवाओं और व्यापारिक विकास को प्राथमिकता

  • 500 सीटों वाली 2 हाईटेक सेंट्रल लाइब्रेरी- 22.84 करोड़ रुपये
  • व्यापारिक केंद्रों का निर्माण- 219 करोड़ रुपये की लागत से क्रिस्टल आर्केड और ट्रेड टावर
  • कामकाजी महिलाओं के लिए 3 नए हॉस्टल

सड़कों, तालाबों और यातायात व्यवस्था का विकास

  • सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण- 61 करोड़ रुपये
  • जोरा, छुईया और करबला तालाब का पुनर्विकास- 30 करोड़ रुपये
  • प्रधानमंत्री ई-बस सेवा और डिपो निर्माण- 26 करोड़ रुपये
  • शहर की प्रमुख सड़कों पर LED स्ट्रीट लाइट- 1.28 करोड़ रुपये

शुद्ध पेयजल और स्वच्छता पर जोर

  • नई जल आपूर्ति योजनाएं और जलागार निर्माण- 311 करोड़ रुपये
  • स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम लागू होगा
    दिव्यांगजन और पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष योजनाएं
  • 10 करोड़ रुपये की लागत से दिव्यांग पार्क का निर्माण
  • पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण- 10 करोड़ रुपये

महत्वपूर्ण बजट आवंटन (विभागवार)

  • कर्मचारियों के वेतन और पेंशन- 55 करोड़ रुपये
  • प्रशासनिक एवं विधायी कार्य- 43 करोड़ रुपये
  • लोक निर्माण विभाग- 97.03 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य और स्वच्छता- 77.55 करोड़ रुपये
  • विद्युत और यांत्रिकी विभाग- 73.99 करोड़ रुपये
  • खेल और युवा कल्याण- 2 करोड़ रुपये
  • संस्कृति, पर्यटन और मनोरंजन- 3.42 करोड़ रुपये
  • महादेव घाट सौंदर्यीकरण- 15 करोड़ रुपये
  • महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन- 10 करोड़ रुपये

महिला सुरक्षा और सुविधाओं का विस्तार

  • सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा प्रबंधन- सर्विलांस कैमरा स्थापित किए जाएंगे
  • महिला सशक्तिकरण और सुविधा विस्तार- 20 लाख रुपये
  • सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम का प्रावधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *