बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। वे बिल्हा के ग्राम मोहभट्टा में सभा लेंगे। इस दौरान वे एनटीपीसी के 800 मेगावाट यूनिट के शिलान्यास। रेलवे की बिलासपुर-रायपुर चौथी लाइन के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। करीब 100 एकड़ में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन और राज्य शासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर यहां तैयारी का जायजा ले रहे हैं, बिलासपुर के बिल्हा के मोहभट्टा में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी का जायजा लेने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को बिलासपुर आएंगे, इस दौरान सीएम तैयारी और कार्यक्रम के संबंध में मीडिया से चर्चा भी करेंगे, क्योंकि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संपन्न होना है, इसे लेकर राज्य शासन पूरी तरह मुस्तैद है, तो वहीं जिला भाजपा के कार्यकर्ता भी लगातार बैठक लेकर कार्यक्रम स्तर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कार्यक्रम स्थल ले जाने रणनीति तैयार कर रहे हैं।
सभास्थल 55 एकड़ मैदान में होगा तो बाकि में पार्किंग रहेगी। प्रधानमंत्री और उनके स्टॉफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे तीन हेलीपेड लगभग तैयार किया गया हैं। स्थल के एक किनारे पर दो और हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। यह राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के लिए होंगे। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। 150 टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं। डोम के साथ ही बिजली फिटिंग और सभा स्थल का जिम्मा रांची की कंपनी आजमानी इंटरप्राइजेज को दिया गया है। पीएम मोदी इस दौरान एक हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी एनटीपीसी और हाईवे कनेक्टिविटी की सुविधाओं से जुड़ी सौगात देंगे।
मोहभठ्ठा के मैदान में पांच डोम बनाए जा रहे हैं पीएम मोदी 80 बाइ 40 के मंच पर भाषण देंगे। बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए मैदान में ही 11 केवी का ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए एयरटेल द्वारा दो टावर लगाए जा रहे हैं। एक हजार के करीब एलईडी लाइट लगाई जा रही है तो गर्मी से बचाव के लिए 200 कूलर लगाए जा रहे हैं। 100 से अधिक साउंड सिस्टम भी लग रहे हैं। पीएम मोदी के कार के लिए एप्रोच रोड भी तैयार किया गया है। इस सड़क के एक-एक इंच की जांच की गई।
सभा में 2 लाख लोगों के आने की बात कही जा रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए विभिन्न जिलों से 900 बसों की व्यवस्था की गई है। सभास्थल में पांच डोम खड़े किए जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर मेें लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।