ममता हुई शर्मसार : राजधानी में 2 महीने की मासूम को झाड़‍ियों में फेंक गई निर्दयी मां, ऐसे पड़ी लोगों की नजर

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की मासूम झाड़ियों में मिली है। फिलहाल बच्ची की तबियत स्वस्थ है और उसे आगे की उपचार हेतु 108 टीम द्वारा मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर के सामने डीह रोड़ पर एक लावारिस बच्ची रोते हुए दिखाई दी। बच्ची को एक थैले में ढंककर फेंका गया था।

108 एंबुलेंस स्टाफ ने दिखाई संवेदनशीलता

बच्ची को चींटियां काट रही थी। इसके बाद बच्ची को झाड़ियों से बाहर लेकर आए और 108 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट रविंद कुमार और ईएमटी विनोद कुमार तुंरत मौके पर पहुंचें और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट व प्राथमिक उपचार करते हुए मेकाहारा अस्पताल में लेकर आएं।

बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी देखभाल कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों फेंका? पुलिस परिवार या जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *