नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने डाले हथियार

Spread the love

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट चुकी हैं और सुरक्षबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए कुछ नक्सली घात लगाकर बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ नक्सली लाल सलाम का साथ छोड़कर मुख्यधरा में लौट रहे हैं। इसी कड़ी में नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर 40 लाख का इनाम घोषित था। नक्सलियों ने सरक्षबलों की कार्रवाई के चलते आत्मसमर्पण किया है। वहीं दूसरी तरफ, सुरक्षबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली घात लगाकर बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट कर रहे हैं। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED की चपेट में दो ग्रामीण आ गए। IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *